खगडि़या, अगस्त 19 -- चौथम। एक प्रतिनिधि चौथम प्रखंड अंतर्गत करुआमोड़ चौक की सड़क इन दिनों बदहाल है। लगभग आधे किलोमीटर में सड़क में दर्जनों जगह जानलेवा गड्ढा बना हुआ है। जहां हल्की बारिश में यह सड़क झील बन जाता है। उसके बाद तो आवागमन में वाहन चालकों और यात्रियों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। जी हां। बात दें कि करुआमोड़ चौक की सड़क कभी एनएच 107 का हिस्सा हुआ करती थी, लेकिन जब करुआ में बायपास सड़क बना तो करुआमोड़ की सड़क एनएच से निकल गई। अब यह सड़क पथ निर्माण विभाग के अंतर्गत आता है। जिसके बाद कई वर्षों से इस सड़क की मरम्मत नहीं किए जाने से सड़क की हालत दयनीय हो गई है। चौक पर पानी के बहाव का कोई साधन नहीं है। जिस कारण यहां पर सड़क गड्ढे में तब्दील है। हालांकि डीएम नवीन कुमार से पश्चिमी बोरने पंचायत की मुखिया सोनी देवी ने बीते दिनों शिकायत की थी...