गंगापार, दिसम्बर 8 -- प्रतापपुर, हिन्दुस्तान संवाद। विकास खंड प्रतापपुर में चल रहे मतदाता सूची पुनरीक्षण कार्य के बूथ करुआडीह के बूथ संख्या 142 और 143 ने उल्लेखनीय प्रगति दर्ज की है। बीएलओ द्वारा घर-घर पहुंचकर किए गए ईएफ फॉर्म वितरण से लेकर डिजिटाइजेशन तक दोनों बूथों पर काम तेज रफ्तार और बेहतर समन्वय के साथ बढ़ा है। बूथ संख्या 143, जहां कुल 1024 मतदाता पंजीकृत हैं, बीएलओ रविराज तिवारी ने 959 फॉर्म वितरित कर लक्ष्य को पूर्णता तक पहुंचाया। केवल 65 फॉर्म ऐसे रहे जिन्हें घर बंद मिलने या पते में परिवर्तन जैसी स्थितियों के कारण अनकलेक्टेबल चिह्नित किया गया। डिजिटाइजेशन में भी यहां 738 फॉर्म ऑनलाइन सत्यापित, जबकि 221 फॉर्म लंबित हैं। इसी प्रकार बूथ संख्या 142, जिसमें 1154 मतदाता शामिल हैं, बीएलओ डिम्पल गुप्ता ने 1009 फॉर्म वितरित किए। यहां एक भी ...
Click here to read full article from source
To read the full article or to get the complete feed from this publication, please
Contact Us.