देवरिया, जुलाई 29 -- देवरिया, निज संवाददाता। जिले की चर्चित मार्ग करुअना-मगहरा-सलेमपुर मार्ग के निर्माण का रास्ता सोमवार की शाम साफ हो गया। शासन से 6.84 करोड़ रुपये का बजट पास कर दिया गया। हाल ही में दिशा की बैठक में इस सड़क निर्माण की मांग को लेकर बरहज के विधायक दीपक मिश्र शाका ने न केवल नाराजगी जताई थी, बल्कि वह बैठक छोड़ कर चले गए थे। अब जल्द ही इस सड़क का निर्माण कार्य शुरू हो जाएगा। करुअना-मगहरा-सलेमपुर मार्ग की मरम्मत के लिए 2019-20 में बजट मिला था। सड़क के निर्माण के लिए टेंडर प्रक्रिया पूरी की गई। मुजफ्फरनगर के रवि कंस्ट्रक्शन ने 24 करोड़ में इसका ठेका लिया और कार्य शुरू किया। सड़क तोड़ दी गई। कार्य मानक विहीन होने के चलते लोगों ने इसका विरोध करना शुरू किया तो अधिकारी जांच करने पहुंच गए। कार्य मानक के अनुरूप नहीं पाया गया। ठेकेदार...