मऊ, नवम्बर 29 -- दुबारी (मऊ) हिन्दुस्तान संवाद। जिले के मधुबन थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत दुबारी में शुक्रवार की देर रात में रास्ता विवाद और बकरी चराने के विवाद को लेकर दो पक्षों में जमकर ईंट-पत्थर और लाठी-डंडे से मारपीट हो गई। खूनी संघर्ष में चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। मामले में पुलिस टीम शनिवार को आधा दर्जन लोगों को हिरासत में लेकर कड़ी पूछताछ में जुटी हुई है। ईंट-पत्थर चलने से पक्ष के घर के सामने खड़ी टेम्पो भी क्षतिग्रस्त हो गई। पुलिस टीम पूरे मामले की जांच-पड़ताल में जुटी हुई है। स्थानीय थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत दुबारी में रास्ते को लेकर दो पक्षों में काफी दिनों से विवाद चल रहा था। इस बीच शुक्रवार की देर रात लगभग साढ़े दस बजे मस्जिद के सामने वाली गली में बकरियों द्वारा रास्ता अवरुद्ध करने की बात को लेकर दोनों पक्षों ...