चतरा, अप्रैल 18 -- कुंदा, प्रतिनिधि। प्रखंड क्षेत्र के बौधाडीह पंचायत अंतर्गत करीलगड़वा गांव में नदी पर पुल का ना होना ग्रामीणों के लिए परेशानी खड़ी कर देती है। नदी पर पुल न होने से बारिश होने के बाद कई घंटों तक ग्रामीणों का प्रखंड मुख्यालय व पंचायत मुख्यालय से संपर्क टूट जाता है। जिससे उन्हें अपनी दैनिक आवश्यकताओं के लिए परेशान होना पड़त है। ग्रामीण ब्लेन्दर कुमार, मोहन गंझू राजेश गंझु, बुधन गंझु, भादे सिंह भोक्ता समेत कई ग्रामीणों ने बताया कि नदी पर पुल नही रहने के कारण वे अपने जरूरी कार्यो को भी नही कर पाते हैं। उन्होंने कहा कि यह समस्या बरसात के मौसम मे बारिश होने के बाद कई घंटों तक गंभीर हो जाती है। जब नदी में पानी बढ़ जाता है तो ग्रामीणों का संपर्क प्रखण्ड व पंचायत मुख्यालय से टूट जाता है। हालांकि हाल ही में प्रखंड मुख्यालय से उक्त गांव...