जमशेदपुर, दिसम्बर 4 -- जमशेदपुर। रीम सिटी कॉलेज जमशेदपुर की राष्ट्रीय सेवा योजना (एनएसएस) यूनिट की आरे से बुधवार को भव्य ट्रेडिशनल वॉक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसमें विद्यार्थियों ने विभिन्न राज्यों की पारंपरिक वेश भूषाओं के माध्यम से भारतीय संस्कृति की विविधता और एकता का शानदार प्रदर्शन किया। कार्यक्रम का शुभारंभ कॉलेज के प्राचार्य डॉ. मोहम्मद रेयाज़ ने किया। उन्होंने विद्यार्थियों को भारत की सांस्कृतिक धरोहर को समझने, अपनाने और संरक्षित रखने पर जोर दिया। इस अवसर पर एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी डॉ. आले अली और एनएसएस को-ऑर्डिनेटर सैयद साजिद परवेज़ भी उपस्थित रहे, जिन्होंने कार्यक्रम को सफल बनाने में महत्वपूर्ण योगदान दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...