जमशेदपुर, अगस्त 8 -- करीम सिटी कॉलेज के वनस्पति विभाग विज्ञान की ओर से हरित क्रांति दिवस मनाया गया। इस अवसर पर छात्र-छात्राओं के लिए पोस्टर बनाने की प्रतियोगिता रखी गई, जिसमें विद्यार्थियों ने एक से बढ़कर एक पोस्ट बनाए और प्रदर्शनी लगाई। प्रतियोगिता के निर्णायक रसायन विज्ञान विभाग के अध्यक्ष डॉ. खुर्शीद अनवर खान तथा भूगोल विभाग की प्राध्यापिका फरजाना अंजुम थे। उनके निर्णय के अनुसार, अनीता सोरेन को प्रथम, टिका रामदेव को द्वितीय एवं युसरा यासमीन को तृतीय पुरस्कार दिया गया। यह पुरस्कार प्राचार्य डॉ. मोहम्मद रेयाज के हाथों दिया गया। इस अवसर पर विभाग की अध्यक्षा डॉ. शर्मिला चक्रवर्ती ने शिक्षकों तथा विद्यार्थियों की उपस्थिति में इस दिन के महत्व को बताते हुए कहा कि हरित क्रांति के जनक महान डॉ. एमएस स्वामीनाथन हैं। हरित क्रांति दिवस के लिए कोई द...