जमशेदपुर, दिसम्बर 11 -- करीम सिटी कॉलेज, साकची, जमशेदपुर के उर्दू विभाग में स्नातकोत्तर उर्दू के छात्र-छात्राओं के लिए विदाई समारोह ई-क्लासरूम-1 में आयोजित हुआ जिसकी अध्यक्षता प्राचार्य डॉ मोहम्मद रेयाज ने की और मुख्य अतिथि के तौर पर प्रधान परीक्षा नियंत्रक डॉ बी एन त्रिपाठी उपस्थित हुए। सबीहा फिरदौस ने कुरान की तिलावत से कार्यक्रम को प्रारंभ किया। सदफ अत्तारिया ने नात शरीफ सुनाई। आयशा शफीक ने प्राचार्य तथा सभा में उपस्थित शिक्षक एवं छात्र-छात्राओं का स्वागत किया। आयोजक पक्ष की तरफ से सदफ अत्तारिया तथा आशा शफीक अपने ख्यालात पेश किए। विदा होने वाले स्नातकोत्तर (सत्र 2023-25) की तरफ से मिन्हाज आलम, सालेहा सईद तथा अदीबा जमील ने महाविद्यालय में बिताए हुए समय की यादें तथा अनुभवों को साझा किया। प्राचार्य डॉ मोहम्मद रेयाज ने अपने अध्यक्षीय भाषण ...