जमशेदपुर, अगस्त 8 -- शुक्रवार को स्पार्क ने करीम सिटी कॉलेज में आईक्यूएसी के सहयोग से एक संगीत कार्यक्रम का आयोजन किया। यह कार्यक्रम बारिश की हरियाली की स्तुति के लिए तैयार किया गया था। इसमें सौरव चौधरी (बीए अंग्रेजी), सुजाता बधरा (बीए अंग्रेजी), श्रुति तिवारी (बी.कॉम), हर्ष झा (बीए राजनीति विज्ञान), मुस्कान हांसदा (एमएससी रसायन विज्ञान) ने मधुर संगीत से मानसून की खुशी को दर्शाया। वाद्य संगीत में एक नया आयाम जोड़ते हुए, कॉलेज के प्रतिभाशाली बैंड ने शानदार प्रस्तुति दी। इसमें कनिष्क डे (बी.कॉम)। अरित्रो सिद्धांतो (बी.कॉम)एवं जोइस कच्छप ने साथ मिलकर सबका मन मोहा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...