जमशेदपुर, सितम्बर 8 -- करीम सिटी कॉलेज, जमशेदपुर के एनएसएस यूनिट द्वारा सोमवार को विशेष जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम हुल्लाडेक रीसाइक्लिंग प्राइवेट लिमिटेड के सहयोग से आयोजित हुआ, जो भारत की प्रमुख ई-वेस्ट मैनेजमेंट कंपनियों में से एक है।कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य विद्यार्थियों और समाज को ई-वेस्ट, प्लास्टिक एवं बैटरी वेस्ट मैनेजमेंट के प्रति जागरूक करना तथा उन्हें रिसाइक्लिंग के महत्व से अवगत कराना था। इस अवसर पर हुल्लाडेक रीसाइक्लिंग से आए विशेषज्ञ अविषेक मोदक एवं देबोपम मजूमदार ने प्रेज़ेंटेशन के माध्यम से विस्तारपूर्वक समझाया कि किस प्रकार इलेक्ट्रॉनिक कचरे का सही निपटान और पुनर्चक्रण कर एक स्वच्छ, हरा-भरा और टिकाऊ भविष्य की दिशा में कदम बढ़ाया जा सकता है।इस कार्यक्रम में कॉलेज के प्राचार्य डॉ. मोहम्मद रियाज़, एन...