जमशेदपुर, फरवरी 27 -- करीम सिटी कॉलेज, साकची, जमशेदपुर के विज्ञान संकाय के तत्वाधान में राष्ट्रीय विज्ञान दिवस मनाया गया। इस अवसर पर विज्ञान के सभी विभागों की तरफ से दो दिवसीय कार्यक्रम आयोजित किए गए। जिसका विषय-"प्रयोगशाला से जीवन तक"। निर्धारित किया गया। कार्यक्रम के कन्वीनर डॉ तुफैल अहमद ने बताया कि इस कार्यक्रम का उद्देश्य रमन प्रभाव की खोज का स्मरण करना तथा आकर्षक गतिविधियों और चर्चाओं के माध्यम से वैज्ञानिक जिज्ञासा को प्रेरित करना है। कार्यक्रम का उद्घाटन करते हुए प्राचार्य डॉ मोहम्मद रेयाज ने अपने कॉलेज के विज्ञान संकाय को राष्ट्रीय विज्ञान दिवस की बधाई दी और सभा को संबोधित करते हुए बताया कि हमारा झारखंड अथाह संसाधनों तथा खनिज पदार्थ से भरा पुरा है परंतु इस राज्य का जो विकास होना चाहिए था वह अब तक नहीं हुआ। लेकिन मैं समझता हूं कि ...