जमशेदपुर, सितम्बर 11 -- डिपार्टमेंट ऑफ बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन द्वारा "हायर एंड फायर" मॉक इंटरव्यू सेशन का सफल आयोजन किया गया। विशेष अतिथि बी-2 सॉल्यूशंस परिवार लिमिटेड के एचआर प्रशांत कुमार को आमंत्रित किया गया, जिन्होंने प्रतिभागियों का मूल्यांकन किया और उन्हें वास्तविक कॉर्पोरेट का अनुभव कराया। उन्होंने विद्यार्थियों को इंटरव्यू की बारीकियों, आत्मविश्वास से उत्तर देने की कला और पेशेवर व्यवहार के महत्व से अवगत कराया। उल्लेखनीय पहलू यह रहा कि बहुत से विद्यार्थियों को जॉब ऑफर भी प्रदान किया गया, जिससे प्रतियोगिता विद्यार्थियों के लिए भविष्य के करियर के मार्ग को अग्रसर करने वाली सिद्ध हुई। कॉलेज प्राचार्य मोहम्मद रेयाज ने इसे व्यावहारिक प्रबंध अनुभव की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल बताया। विभागध्यक्ष आफताब आलम ने विद्यार्थियों की सक्रियता की सर...