जमशेदपुर, सितम्बर 20 -- करीम सिटी कॉलेज के डिपार्टमेंट ऑफ बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन के द्वारा "बुक रिव्यू"प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य छात्रों में पठन पाठन की रुचि ,विश्लेषणात्मक सोच तथा प्रस्तुति कौशल को विकसित करना था। कॉलेज के प्राचार्य मोहम्मद रेयाज ने कहा कि पुस्तके जीवन की सबसे बड़ी पूंजी है और छात्रों को इससे जुड़े रहना चाहिए। विभागाध्यक्ष आफताब आलम ने बताया इस कार्यक्रम का उद्देश्य पुस्तकों से जुड़ना और समीक्षा की आदत को विकसित करना है। छात्रों को ऐसी गतिविधियों से जुड़े रहने के लिए कहा। निर्णायक मंडल में डॉ एके दास एवम् डॉ कौशर तसनीम रहे। कार्यक्रम के विजेताओं में प्रथम स्थान पर सी वंदना (सेमेस्टर 2), दूसरे स्थान पर अफ़ीफा जमन (सेमेस्टर3) और तीसरे स्थान पर उजमा सकीना (सेमेस्टर 1) रहे। कार्यक्रम का संचालन उम्...