जमशेदपुर, अगस्त 20 -- करीम सिटी कॉलेज में बीबीए इंडक्शन कार्यक्रम का सफलतापूर्वक आयोजन किया गया। इस अवसर पर कॉलेज के प्राचार्य डॉ. मोहम्मद रेयाज़ ने छात्रों को संबोधित करते हुए उन्हें उज्ज्वल भविष्य के लिए प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि छात्र जीवन में अनुशासन, परिश्रम और निरंतर सीखने की आदत ही सफलता की कुंजी है। कार्यक्रम में श्री बी.एन.त्रिपाठी (मुख्य परीक्षा नियंत्रक) ने संबोधन में कहा कि विद्यार्थियों को केवल शैक्षणिक ज्ञान ही नहीं, बल्कि जीवन मूल्यों और सामाजिक जिम्मेदारी को भी अपनाने का संदेश दिया। डॉ.जी विजयलक्ष्मी (प्लेसमेंट कोऑर्डिनेटर) ने प्लेसमेंट सेल के बारे में व्यापक जानकारी दी , डॉ. मोईज़ अशरफ़ ( विभागाध्यक्ष गणित ) ने एमआईस, कॉलेज लाइब्रेरी, आईडी कार्ड और रीडिंग रूम की सुविधाओं पर प्रकाश डाला। डॉ. एस एम याहिया (स्पार्क प्रभा...