जमशेदपुर, मई 7 -- करीम सिटी कॉलेज, साकची के सेंटर फॉर गाइडेंस एंड काउंसलिंग द्वारा कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें बाल मनोविज्ञान पर आधारित 6 महीने के सर्टिफिकेट कोर्स को छात्र-छात्राओं की मौजूदगी में प्रस्तुत किया गया। इस कोर्स को सेंटर फॉर गाइडेंस एंड काउंसलिंग विभाग ने आकर दिया है। कार्यक्रम की अध्यक्षता कालेज के प्राचार्य डॉ मोहम्मद रेयाज ने की। विभाग के इंचार्ज डॉ जकी अख्तर ने सभा को इस सर्टिफिकेट कोर्स के संबंध में बताते हुए कहा कि यह कोर्स उन सभी लोगों के लिए आवश्यक है जिनका संबंध किसी न किसी रूप में बच्चों से है, जैसे शिक्षक अभिभावक, शिक्षाविद मस्तिष्क स्वास्थ्य कर्मी इत्यादि। उन्होंने बताया कि बच्चों के साथ बहुत सारी समस्याएं जुड़ी हुई होती हैं जैसे व्यवहारगत समस्याएं मोबाइल देखने की बुरी आदतें, मस्तिष्क पर किसी प्रकार का प्रभा...