जमशेदपुर, सितम्बर 29 -- विश्व पर्यटन दिवस के उपलक्ष्य में करीम सिटी कॉलेज में वेबिनार का आयोजन किया गया। इसका उद्देश्य पर्यटन के महत्व, इसकी सामाजिक, सांस्कृतिक एवं आर्थिक भूमिका और वर्तमान वैश्विक परिप्रेक्ष्य में पर्यटन की चुनौतियों व संभावनाओं पर चर्चा करना था। मुख्य वक्ता विनोबा भावे विश्वविद्यालय, हजारीबाग के भूगोल विभाग के पूर्व प्रमुख डॉ. कमला प्रसाद रहे। वेबिनार का शुभारंभ संचालक डॉ. आले अली ने कहा कि पर्यटन केवल मनोरंजन का साधन नहीं है, बल्कि यह देशों के बीच सांस्कृतिक आदान-प्रदान, आर्थिक विकास और सामाजिक समरसता का माध्यम भी है। इसके बद प्राचार्य डॉ. मोहम्मद रेयाज़ ने अतिथियों, वक्ताओं और प्रतिभागियों का स्वागत किया। उन्होंने पर्यटन क्षेत्र की प्रासंगिकता रेखांकित की और बताया कि यह क्षेत्र रोजगार सृजन, सांस्कृतिक संरक्षण और सतत् ...