जमशेदपुर, दिसम्बर 2 -- करीम सिटी कॉलेज जमशेदपुर के एनएसएस यूनिट द्वारा कौमी एकता सप्ताह 2025 के तहत एक भव्य डांसिंग प्रतियोगिता का सफल आयोजन कॉलेज ऑडिटोरियम में किया गया। कार्यक्रम ने न केवल छात्रों की प्रतिभा को मंच दिया, बल्कि सांस्कृतिक विविधता और सामुदायिक सौहार्द का सुंदर संदेश भी प्रसारित किया।कार्यक्रम का शुभारंभ एनएसएस प्रोग्राम ऑफिसर डॉ. आले अली के प्रेरणादायी उद्बोधन से हुआ। उन्होंने छात्रों को कला, संस्कृति और एकता के महत्व पर प्रकाश डालते हुए ऐसे आयोजनों को व्यक्तित्व विकास का सशक्त माध्यम बताया।इस अवसर पर कॉलेज के प्राचार्य डॉ. मोहम्मद रेयाज ने कार्यक्रम की सराहना करते हुए सभी प्रतिभागियों, आयोजकों और दर्शकों को हार्दिक बधाई दी।विशिष्ट अतिथि के रूप में डॉ. जीसू केतन पटनायक, रजिस्ट्रार, नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी रांची तथा डॉ. नरेन्...