जमशेदपुर, जुलाई 30 -- करीम सिटी कॉलेज, साकची, जमशेदपुर के ऑडिटोरियम में स्नातक प्रथम सेमेस्टर (सत्र -2025-2029) के नवनामांकित छात्र छात्राओं के लिए स्वागत समारोह आयोजित किया गया, जिसकी अध्यक्षता प्राचार्य डॉ मोहम्मद रेयाज ने की। इस वर्ष के नए विद्यार्थियों के साथ उनके अभिभावकों की बड़ी संख्या से रूबरू होने के लिए कला, विज्ञान एवं वाणिज्य के सभी शिक्षकों ने कार्यक्रम में भाग लिया। डॉ मो मुइज अशरफ (लाइब्रेरी इंचार्ज), डॉ मोहम्मद मुअज्जम नजरी (कॉमर्स इंचार्ज) डॉ अनवर शहाब (कला संकाय के प्रभारी), डॉ तुफैल अहमद (साइंस इंचार्ज), डॉ बी एन त्रिपाठी (मुख्य परीक्षा नियंत्रक) तथा अन्य कई प्राध्यापकों ने सभा को संबोधित किया और पाठ्यक्रम, कॉलेज के नियम-नियमावली, अनुशासन तथा विद्यार्थियों के व्यक्तित्व विकास के लिए स्थापित विभिन्न संस्थाओं से संबंधित ज...