जमशेदपुर, जुलाई 12 -- जनसंख्या वृद्धि को नियंत्रित करने में महिलाओं की शिक्षा, स्वास्थ्य सुविधाओं की उपलब्धता और सामाजिक जागरूकता का अहम योगदान है। यह बातें कोल्हान विश्वविद्यालय के स्नातकोत्तर भूगोल विभाग की सहायक शिक्षिका डॉ. सुनीता कुमारी ने कही। वह शनिवार को करीम सिटी कॉलेज, साकची में भूगोल स्नातकोत्तर विभाग और कोल्हान विश्वविद्यालय, चाईबासा के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित एक वेबिनार में मुख्य वक्ता के तौर पर संबोधित कर रही थीं।डॉ. सुनीता कुमारी ने अपने संबोधन में जनसंख्या वृद्धि के वैश्विक और राष्ट्रीय स्तर पर पड़ने वाले प्रभावों, जनसांख्यिकीय बदलावों और नीति निर्धारण से जुड़ी चुनौतियों पर विस्तार से चर्चा की। उन्होंने पावरप्वाइंट प्रेजेंटेशन के माध्यम से अपने विचारों को स्पष्ट रूप से सामने रखा।डॉ. कुमारी ने जनसंख्या नियंत्रण के उपाय...