जमशेदपुर, मई 29 -- करीम सिटी कॉलेज, साकची, जमशेदपुर के उर्दू विभाग के तत्वाधान में एक गेस्ट लेक्चर ई-क्लास रूम-2 में आयोजित किया गया। अतिथि विद्वान प्रो अहमद बद्र थे और व्याख्यान का विषय था- "शोध पद्धति"। कार्यक्रम में उर्दू स्नातकोत्तर के विद्यार्थियों के साथ दूसरे विषय के विद्यार्थियों ने भी भाग लिया और विश्वविद्यालय के तहत होने वाले शोध कार्यों के उद्देश्य, प्रकारों तथा कार्य विधियों को विस्तार से समझा। प्रोफेसर बद्र ने बताया कि शोध एक ऐसी व्यवस्थित विधि है जिसका उपयोग शोध करता किसी विशेष शोध विषय के बारे में जानकारी एकत्र करने विश्लेषण करने और प्रक्रियाओं का वर्णन और व्याख्या करने के लिए करते हैं। उन्होंने बताया की शोध हमारे ज्ञान की सीमाओं को विस्तृत करता है।कार्यक्रम से पहले विभागाध्यक्ष डॉ शाहबाज अंसारी ने मुख्य अतिथि का स्वागत किय...