जमशेदपुर, सितम्बर 10 -- करीम सिटी कॉलेज, साकची, जमशेदपुर के इतिहास विभाग के तत्वाधान में एक स्टूडेंट सेमिनार आयोजित किया गया जिसका विषय था- वाइल्ड वॉरियर्स; "रिक्लेमिंग फॉरगॉटन हिस्ट्री। इस संगोष्ठी में इतिहास के अलावा कई विषय के विद्यार्थी शामिल हुए। ग्यारह छात्र-छात्राओं ने अलग-अलग ऐसे सामाजिक योद्धाओं पर अपने शोध प्रस्तुत किए जिनको इतिहास ने लगभग भुला डाला है। उदाहरण स्वरूप झलकारी बाई, ऊदा देवी, खुदीराम बोस, रानी वेलु नचियार , लाल भाई पटेल, बिरसा मुंडा इत्यादि। यह सेमिनार एक प्रतियोगी संगोष्ठी थी। इसमें मनोविज्ञान विभाग के प्राध्यापक डॉ उधम सिंह ने निर्णायक के रूप में योगदान दिया। उनके निर्णय के अनुसार शानिया खान को प्रथम, प्रियंका गोप को द्वितीय तथा आयुष शर्मा को तृतीय पुरस्कार दिया गया। अंत में इतिहास विभाग की अध्यक्षता डॉ कौसर तसनीम...