जमशेदपुर, नवम्बर 20 -- करीम सिटी कॉलेज, साकची, जमशेदपुर में जेएमएस माइनिंग प्राइवेट लिमिटेड द्वारा सफल कैंपस प्लेसमेंट ड्राइव आयोजित किया गया। यह आयोजन बी .कॉम पास आउट ग्रेजुएट्स के लिए था जिसमें 52 स्टूडेंट्स को शॉर्टलिस्ट किया गया और फाइनेंस डिपार्टमेंट से मिस्टर आशीष, एचआर हेड, और मिस्टर मनीष अग्रवाल, सीए ने उनका इंटरव्यू लिया।ड्राइव की शुरुआत प्रिंसिपल डॉ. मोहम्मद रेयाज़ के हौसला बढ़ाने वाले भाषण से हुई। कुल 18 स्टूडेंट्स को 3 लाख सालाना के शानदार पैकेज और एडिशनल मेडिकल इंश्योरेंस, ग्रुप पर्सनल एक्सीडेंट इंश्योरेंस, टर्म लाइफ इंश्योरेंस, कंपनी की तरफ से रहने और खाने की सुविधा इत्यादि एक्स्ट्रा बेनिफिट्स के साथ चुना गया।ड्राइव के दौरान डॉ. अनवर शहाब, मुख्य समन्वयक रोजगार संवर्धन इकाई, डॉ. जी विजयलक्ष्मी समन्वयक प्लेसमेंट सेल, डॉ. रश्मि...