जमशेदपुर, जनवरी 29 -- करीम सिटी कॉलेज साकची में चल रहे दो दिवसीय राष्ट्रीय मूल्यांकन एवं प्रत्यायन परिषद (नैक) का निरीक्षण मंगलवार को समाप्त हो गया। शाम 5 बजे समापन कार्यक्रम का आयोजन हुआ, जिसमें नैक पीयर टीम के अध्यक्ष प्रो. अजमेर सिंह मलिक, प्रो. इंदिरा महेंद्रवाड़ा तथा डॉ. मोहम्मद इलियास मंच पर उपस्थित थे। प्राचार्य डॉ. मोहम्मद रेयाज, आईक्यूएसी को-ऑर्डिनेटर डॉ. यहिया इब्राहीम तथा असिस्टेंट को-ऑर्डिनेटर डॉ. मोहम्मद मोइज अशरफ ने नैक टीम का स्वागत किया। टीम के अध्यक्ष डॉ. अजमेर सिंह मलिक ने प्राचार्य को बंद लिफाफा सौंपा। इसके बाद उन्होंने शिक्षकों, शिक्षकेतर कर्मियों तथा विद्यार्थियों को संबोधित किया। उन्होंने बताया कि यह अच्छा शैक्षणिक संस्थान है। यहां की विशेषता अनोखी है। यहां के विद्यार्थी अनुशासित हैं। टीम ने यहां पाया कि यहां सभ्य लो...