जमशेदपुर, जनवरी 19 -- करीम सिटी कॉलेज की एनएसएस इकाई द्वारा आयोजित साप्ताहिक विशेष शिविर में समाजोपयोगी गतिविधियों के तहत रामीण क्षेत्र में सेवा कार्य किए गए। शिविर में गांव में स्वच्छता अभियान चलाया गया, जहां स्वयंसेवकों ने घर-घर जाकर सफाई के प्रति जागरूकता फैलाई।ज़रूरतमंद परिवारों के बीच किराना सामग्री, वस्त्र और कंबल का वितरण किया गया, जिससे ठंड के इस मौसम में ग्रामीणों को बड़ी राहत मिली।ग्रामीणों के साथ जुड़ाव और सामुदायिक सहभागिता को बढ़ाने के लिए खेलकूद प्रतियोगिताओं का आयोजन भी किया गया, जिसमें बच्चों से लेकर बुजुर्गों तक ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया।इसके साथ ही भोजन वितरण कार्यक्रम के माध्यम से सेवा का भाव और मजबूत हुआ।कार्यक्रम के सफल संचालन के लिए स्वयंसेवकों को 5-5 सदस्यों की टीमों में बाँटा गया, जहाँ प्रत्येक टीम में 8 से 10 छात्र...