जमशेदपुर, अप्रैल 9 -- जमशेदपुर के करीम सिटी कॉलेज की राष्ट्रीय सेवा योजना (एनएसएस) इकाई द्वारा बुधवार को 'विश्व स्वास्थ्य दिवस' के अवसर पर एक वेबिनार व्याख्यान का आयोजन किया गया। उस वेबिनार में अतिथि वक्ता के रूप में पूर्वी सिंहभूम के सदर अस्पताल के चिकित्सा अधिकारी डॉ अशरफ बदर जुड़े थे। वेबिनार में करीम सिटी कॉलेज के प्राचार्य डॉ मोहम्मद रेयाज, भूगोल विभागाध्यक्ष डॉ आले अली और सहायक प्राध्यापक डॉ फरजाना अंजुम और डॉ इनायत बानो और करीम सिटी कॉलेज के राष्ट्रीय सेवा योजना के समन्वयक सैयद साजिद परवेज और छात्र-छात्राएं भी मौजूद थे। वेबिनार की शुरुआत एनएसएस के कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ आले अली के परिचय से हुई। उन्होंने सरल शब्दों में बताया कि स्वास्थ्य दिवस दुनिया भर में स्वास्थ्य को बढ़ावा देने और बीमारियों की रोकथाम के लिए मनाया जाता उन्होंने आग...