जमशेदपुर, जून 10 -- जमशेदपुर।करीम सिटी कॉलेज के इंटर सेक्शन में नामांकन के लिए आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि बुधवार 11 जून को निर्धारित की गई है। विद्यार्थी शाम 4:00 बजे तक यहां आवेदन जमा कर सकते हैं। यहां आर्ट्स, कॉमर्स और साइंस संकाय में 11वीं में विद्यार्थियों का नामांकन लिया जा रहा है। कॉलेज की ओर से जारी नोटिस के मुताबिक साइंस मैथ सब्जेक्ट के लिए न्यूनतम कटऑफ 80% अंक रखा गया है। वहीं बायो साइंस के लिए भी 80% अंक होना अनिवार्य है। जबकि कॉमर्स में दाखिले के लिए 70% से अधिक अंक अर्जित करने वाले विद्यार्थी आवेदन कर सकते हैं। वहीं आर्ट्स में 50% से अधिक अंक दसवीं की कक्षा में प्राप्त करने वाले विद्यार्थी आवेदन कर सकते हैं। यहां डायरेक्ट एडमिशन लिया जा रहा है। हालांकि आवेदन करने के बाद 13 जून को करीम सिटी कॉलेज की ओर से सिलेक्शन लिस्ट जारी ...