जमशेदपुर, दिसम्बर 25 -- करीम सिटी कॉलेज साकची के 31 छात्र-छात्राएं इंटर्नशिप पूरी कर मंगलवार को एनआईटी से कॉलेज लौटे। सभी विद्यार्थी केमिस्ट्री ऑनर्स स्नातक सेमेस्टर-5 के हैं। इंटर्नशिप का विषय ड्रिंकिंग वॉटर क्वालिटी था। कार्यक्रम 1 से 15 दिसंबर तक हुआ। विद्यार्थियों की वापसी पर कॉलेज परिसर में स्वागत समारोह आयोजित किया गया। कॉलेज के प्रधान परीक्षा नियंत्रक डॉ. बीएन त्रिपाठी के हाथों एनआईटी द्वारा प्रदत्त प्रमाण पत्र वितरित किए गए। समारोह में डॉ. खुर्शीद अनवर, डॉ. तुफैल अहमद, डॉ. शाहिद हाशमी, डॉ. मोहम्मद मुइज अशरफ, डॉ. आले अली, डॉ. अली जान सहित अन्य प्राध्यापक उपस्थित थे। प्राचार्य डॉ. मोहम्मद रेयाज सहित सभी ने विद्यार्थियों को बधाई दी और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा...