नई दिल्ली, अप्रैल 29 -- अफगानिस्तान के पेसर करीम जनत को आईपीएल में डेब्यू कैप सोमवार 28 अप्रैल को मिली। गुजरात टाइटन्स ने उनको प्लेइंग इलेवन में शामिल किया। करीब साढ़े 10 बजे वे गेंदबाजी के लिए बुलाए गए। उनके सामने 14 वर्षीय वैभव सूर्यवंशी थे, लेकिन वैभव सूर्यवंशी ने कमाल की बल्लेबाजी की और करीम जनत का आईपीएल करियर शुरू होने से पहले ही लगभग खत्म कर दिया। आपको जानकर हैरानी होगी कि भारत में टी20 क्रिकेट में पिछले दो ओवरों में करीम जनत ने 66 रन लुटा दिए हैं। करीम जनत राजस्थान रॉयल्स के युवा ओपनर वैभव सूर्यवंशी के सामने गेंदबाजी करने के लिए आए। करीम जनत की पहली गेंद पर वैभव सूर्यवंशी ने छक्का जड़ा, दूसरी गेंद पर चौका लगाया, तीसरी गेंद पर फिर से छक्का लगाया। इसके बाद चौथी और पांचवीं गेंद पर फिर से चौके जड़े और आखिरी गेंद पर छक्का जड़कर कुल 30 ...