जमशेदपुर, नवम्बर 15 -- करीम्स ट्रस्ट जमशेदपुर शहर का पुराना तथा सम्मानित शिक्षण संस्थान है। इस ट्रस्ट को सैयद तफज्जुल करीम ने स्थापित किया था जिसके ट्रस्टी सैयद शफीक एजाज की आज पुण्यतिथि है। इस दिन को प्रतिवर्ष प्रमुखता के साथ मनाया जाता है। इस अवसर पर ट्रस्ट के तहत चलने वाले मिडिल स्कूल, हाई स्कूल, इंटरमीडिएट कॉलेज एवं कॉलेज के तमाम शिक्षक, शिक्षकेत्तर कर्मचारी तथा मैनेजमेंट के पदाधिकारियों के अलावा शहर के कई प्रतिष्ठित एवं शिक्षा से जुड़े हुए व्यक्ति उपस्थित हुए। इस अवसर पर बड़ी संख्या में लोग कब्रिस्तान गए और सैयद शफीक एजाज की कब्र पर फातिहा पढ़ी। वहां हाफिज वलीउल्लाह कासमी की अगुवाई में उनकी आत्मा की शांति, संस्था की प्रगति तथा झारखंड राज्य की सुरक्षा एवं विकास की दुआएं मांगी गईं। इससे पहले प्रातः 8:00 बजे कुरानख्वानी का आयोजन हुआ जिस...