गंगापार, जुलाई 9 -- कौड़िहार, हिन्दुस्तान संवाद। क्षेत्र के करीमुद्दीनपुर गांव का ट्रांसफॉर्मर जल जाने से ग्रामीणों में आक्रोश है। उमस भरी गर्मी में हर कोई परेशान है। किसान धान की रोपाई को लेकर चिंतित हैं। गांव के लोगों ने बताया कि सोमवार रात करीब दस बजे ट्रांसफॉर्मर जल गया। विद्युत उपकेंद्र पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई है, लेकिन अभी तक समस्या का समाधान नहीं हुआ है। जिसके कारण बच्चे बूढ़े बहुत ज्यादा परेशान हैं। ग्रामीणों ने विभाग के जिम्मेदार अफसरों से जल्द ट्रांसफॉर्मर बदलवाने की मांग किया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...