संभल, जुलाई 17 -- विकासखंड की ग्राम पंचायत करीमपुर की बदहाल सड़कों ने ग्रामीणों के सब्र का बांध तोड़ दिया। गांव की मुख्य सड़क दलदल और कीचड़ में तब्दील हो चुकी है, जिससे स्कूली बच्चों का रोजाना स्कूल जाना किसी संघर्ष से कम नहीं है। बुधवार को स्कूली बच्चों और ग्रामीणों ने कीचड़ भरी सड़क पर प्रदर्शन कर, प्रशासन से जल्द सड़क निर्माण और सफाई व्यवस्था बहाल करने की मांग की। ग्रामीणों ने बताया कि वे कई बार ब्लॉक स्तर पर लिखित शिकायत दे चुके हैं, लेकिन आज तक कोई सुनवाई नहीं हुई। गांव में संक्रामक बीमारियों का खतरा मंडरा रहा है, मच्छरों का प्रकोप और गंदगी से हालात बदतर होते जा रहे हैं। बच्चों के जूते-चप्पल, कपड़े और किताबें कीचड़ में खराब हो रही हैं, जिससे बच्चों में स्कूल जाने का उत्साह खत्म होता जा रहा है। प्रदर्शन के दौरान बच्चों ने हाथों में तख...