रामपुर, फरवरी 18 -- मसवासी। तेंदुए ने फिर से घर में घुसकर पालतू कुत्ते पर हमला किया है। घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई है। घटना की वीडियो वायरल होने से ग्रामीणों में फिर से तेंदुए की दहशत है। वहीं, तेंदुआ पकड़ने के प्रति लापरवाह बने वन विभाग के खिलाफ ग्रामीणों में रोष की भावना बनी हुई है। तेंदुआ ने क्षेत्र के गांव करीमपुर में फिर से दस्तक दे दी है। जिसके चलते ग्रामीणों में तेंदुआ का खौफ फिर जाग गया है। वहीं, तेंदुआ पकड़ने में वन विभाग की लापरवाह कार्यशैली से ग्रामीणों में आक्रोश पनप रहा है। सोमवार की देर शाम करीब पौने आठ बजे तेंदुआ करीमपुर निवासी सरदार चरनजीत सिंह के फार्म हाउस में घुस गया और किसान के कुत्ते पर हमला बोल दिया। इसके बाद कुत्ते और तेंदुआ में भिड़ंत हो गई लेकिन किसान का कुत्ता भी काफी ताकतवर था। जिसके चलते तेंदुआ कुत्ते का श...