मेरठ, नवम्बर 18 -- मवाना। जूनियर हाईस्कूल शहीद मेजर जगदीश पाल करीमपुर में सोमवार को अमर शहीद मेजर जगदीश पाल की जयंती मनाई गई। इसमें पूर्व मंत्री जगबीर सिंह गुर्जर, मेजर के छोटे भाई महिपाल सिंह, प्रधान विनोद प्रधान, जनसंख्या समाधान फाउंडेशन के राष्ट्रीय सह संयोजक दीपक विधूड़ी, रजनीश प्रधान, स्कूल कमेटी के कोषाध्यक्ष होशराम, विजयपाल शर्मा, मास्टर वेदपाल शास्त्री, शहजाद आदि रहे। शहीद मेजर जगदीश पाल को सन 1973 में मरणोपरांत सेना मेडल से सम्मानित किया गया। ग्रामीणों ने बताया कि 17 नवंबर को 1971 भारत-पाक युद्ध में मेजर जगदीश पाल शहीद हो गए थे। 1956 में जगदीश पाल सेना में भर्ती हुए थे। सन 1962 में भारत-चीन युद्ध के दौरान वे 17 राजपूत राइफल्स में लेफ्टिनेंट पद पर रहते हुए सक्रिय रूप से युद्ध में सम्मिलित रहे। ग्रामीणों के अनुसार सन 1965 के भारत प...