मेरठ, जून 28 -- नौचंदी क्षेत्र के करीमनगर के रहने फिरोज ने पड़ोसियों पर पथराव और लाठी डंडों से हमला कर घायल कर दिया। इस दौरान एक महिला समेत चार लोग घायल हो गए। पीड़ित की शिकायत पर फहीमुद्दीन, शाबान, शकीला, सुहाना के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया है। करीमनगर निवासी फिरोज ने बताया कि 25 जून को वह परिवार के साथ घर पर ही था। तभी एक पड़ोसी ने पूरे परिवार के साथ मिलकर उनके मकान पर पथराव कर दिया। इस दौरान वह जान बचाकर बाहर की तरफ भागे तो हमलावारों ने लाठी डंडो से उन पर जानलेवा हमला कर दिया। वहीं लोग एकत्र हुए तो आरोपी जान से मारने की धमकी देकर फरार हो गए। इस दौरान फिरोज, भाई शाहरुख, पिता नसीरुद्दीन, बहन तबस्सुम गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों का मेडिकल कराया। नौचंदी थाना प्रभारी इलम सिंह का कहना है कि हमलावारों की तलाश की ...