मेरठ, फरवरी 23 -- मेरठ। शहर के कई इलाकों में शनिवार को मरम्मत कार्यों के चलते चार घंटे से लेकर छह घंटे तक बिजली आपूर्ति बाधित रही। हापुड़ रोड पर करीमनगर इलाके में तो दिनभर बिजली गुल रही। देर शाम तक बिजली नहीं आने से इलाके के लोग पानी के लिए तरस गए। लोगों का आरोप है कि एसडीओ, जेई ने कॉल तक रिसीव नहीं की। मरम्मत एवं अन्य कार्यों के चलते शहर के विभिन्न इलाकों में दिन में बिजली आपूर्ति प्रभावित हुई। गंगानगर-2 उपकेंद्र क्षेत्र के अलावा नंगला बट्टू, बुढ़ाना गेट, एसके रोड, लक्ष्मीनगर, सदर थाना, आर्य समाज, रेलवे स्टेशन, डफरिन, बच्चा पार्क, एमआईडी और अक्षरधाम फीडरों से जुड़े इलाकों में शटडाउन के चलते बिजली गुल रही। हापुड़ रोड स्थित करीमनगर इलाके से जफर चौधरी समेत विभिन्न लोगों ने बताया कि शनिवार सुबह दस बजे से रात आठ बजे बाद तक बिजली गुल रही। बिजल...