मैनपुरी, जून 7 -- क्षेत्र के ग्राम करीमगंज में मैनपुरी-कुरावली हाइवे पर पानी का निकास न होने से मकानों के सामने गंदा पानी भर गया है। जिससे वाहन चालकों व ग्रामीणों को आवागमन में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। कई बार उच्चाधिकारियों से शिकायत की गई लेकिन समस्या अब तक नहीं सुलझ पाई है। शुक्रवार को एसडीएम सदर मौके पर पहुंचे और पानी की निकासी के लिए नाली बनवाने के लिए ग्राम प्रधान को निर्देश दिए। कस्बा करीमगंज तिराहा के सामने कुरावली-मैनपुरी हाइवे पर पानी का निकास न होने से सड़क पर घरों के सामने गंदा पानी जमा हो गया है। जिसके चलते ग्रामीण व राहगीरों को परेशानी उठानी पड़ रहीं है। ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि कुछ दबंग ग्रामीणों ने सरकारी नाला को बंद कर दिया है। जिससे जलभराव की स्थित पैदा हो गई है। सड़क के किनारे सीमा गुप्ता, मुकेश गुप्ता, अवनीश ...