नई दिल्ली, अगस्त 16 -- अगर आप अगले कुछ दिनों में एक नई SUV लेने का सोच रहे हैं तो आपके लिए खुशखबरी है। दरअसल, टोयोटा अपनी पॉपुलर मिड-साइज एसयूवी पर अगस्त, 2025 के दौरान बंपर छूट दे रही है। बता दें कि ग्राहक अभी टोयोटा हायराइडर (Toyota Hyryder) खरीदने पर अधिकतम 98,100 रुपये तक की बचत कर सकते हैं। इस ऑफर में कैश डिस्काउंट के साथ दूसरी बेनिफिट्स भी शामिल हैं। डिस्काउंट की अधिक जानकारी के लिए ग्राहक अपने नजदीकी डीलरशिप से संपर्क कर सकते हैं।धांसू हैं एसयूवी के फीचर्स हायराइडर में फीचर्स के तौर पर 9-इंच का टचस्क्रीन, हेड-अप डिस्प्ले, पैनोरमिक सनरूफ, वायरलेस चार्जिंग, 360-डिग्री कैमरा और वेंटिलेटेड सीट्स मिलती हैं। इसके अलावा, सेफ्टी के लिए 6-एयरबैग्स, ABS, EBD और क्रूज कंट्रोल जैसे फीचर्स भी मौजूद हैं। मार्केट में इस एसयूवी का मुकाबला हुंडई क्...