नई दिल्ली, नवम्बर 20 -- Pro Fin Capital Services share: शेयर बाजार में तूफानी तेजी के बीच गुरुवार को कुछ पेनी शेयर भी रॉकेट की तरह बढ़े। ऐसा ही एक पेनी शेयर प्रो फिन कैपिटल सर्विसेज है। इस शेयर की कीमत 8% से ज्यादा उछल गई। शेयर की कीमत गुरुवार के शेयर बाजार सत्र के बाद 8.74% बढ़कर Rs.8.71 पर बंद हुई जबकि एक दिन पहले शेयर Rs.8.01 पर था। आइए जानते हैं कि शेयर में तेजी की असल वजह क्या है।क्या है अपडेट? प्रो फिन कैपिटल सर्विसेज ने स्टॉक एक्सचेंज को बताया कि 26 नवंबर को बोर्ड बैठक होने वाली है। इस बैठक में बोनस शेयर पर विचार किया जाएगा। इसके अलावा हिस्सेदारी बिक्री को लेकर भी मंथन होगा। हाल ही में कंपनी ने कहा कि उसे हांगकांग स्थित एक्सीलेंस क्रिएटिव लिमिटेड से 22 करोड़ रुपये में 25 प्रतिशत तक हिस्सेदारी खरीदने के लिए आशय पत्र (एलओआई) प्राप्त ...