सीवान, दिसम्बर 27 -- सीवान, हिन्दुस्तान संवाददाता। अब जबकि वर्ष 2025 के समाप्त होने में एक सप्ताह से भी कम समय रह गया है, अपनी उपलब्धियों को नए वर्ष में नए सिरे से इसमें इजाफा करने में जिला प्रशासन के विभिन्न महकमा जुटे हैं। वर्ष 2025 में सीवान जिला शिक्षा कार्यालय ने कई बड़ी उपलब्धियां हासिल की हैं, इनमें स्मार्ट डिजिटल लाइब्रेरी की स्थापना व अपार कार्ड बनाने पर जोर रहा। जिले के विभिन्न विद्यालयों के छात्र-छात्राओं ने कबड्डी, फुटबॉल, हैंडबॉल व स्केटिंग जैसी विधाओं में राज्य स्तर पर अपनी पहचान बनाई। इससे शिक्षा के क्षेत्र में सीवान को नई पहचान मिल रही है। बहरहाल, वर्ष 2025 में करीब 9 हजार नियोजित शिक्षक-शिक्षिकाएं सक्षमता परीक्षा उत्तीर्ण कर विशिष्ट शिक्षक बने। इसी वर्ष जिले में बिहार लोक सेवा आयोग पटना द्वारा चयनित प्रधानाध्यापकों में से...