मुंगेर, दिसम्बर 28 -- जमालपुर, निज प्रतिनिधि। कनकनी बढ़ते ही जहां यात्रियों की परेशानी बढ़ती जा रही है। वहीं घने कोहरे ने ट्रेनों की रफ्तार को धीमा कर दिया है। लंबी दूरी सहित लोकल ट्रेनें अपने निर्धारित समय से घंटों विलंब से चल रही है। खासकर, दिल्ली, मुम्बई औ कोलकाता रूट पर घना कोहरा का असर ट्रेनों पर पड़ रहा है। ट्रेन चालकों को दिन में लाइट जलाकर तथा स्पीड पर नियंत्रण कर परिचालन करना मजबूरी बनी हुई है। इधर, जमालपुर स्टेशन पर करीब 9 घंटे विलंब से विक्रमशिला एक्सप्रेस आयी। वहीं 7 घंटे विलंब से ब्रह्मपुत्र मेल पहुंची। यात्रियों को ट्रेन का इंतजार करने के लिए प्लेटफार्म पर ही समय बीताना पड़ा। यात्री सोनू सिंह, राजकवल, साक्षी, सुंदरम, वीके सिंह, आरके यादव सहित अन्य ने कहा कि जाड़े में घने कोहरे की मार हरसाल ट्रेनों पर पड़ती है। मालदा मंडल ने करीब ...