नई दिल्ली, दिसम्बर 1 -- टाटा मोटर्स ने नवंबर 2025 को शानदार अंदाज में खत्म किया है। बता दें कि इस दौरान टाटा की कारों को करीब 60,000 नए खरीददार मिले। घरेलू मार्केट में जहां बिक्री अच्छी रही, वहीं एक्सपोर्ट के आंकड़ों में जबरदस्त उछाल देखने को मिला। टाटा की गाड़ियों की विदेशों में बढ़ती डिमांड इसका बड़ा कारण है। कंपनी को भरोसा है कि यह रफ्तार दिसंबर में और बढ़ेगी। दरअसल, 9 दिसंबर को पेट्रोल वाले हैरियर और सफारी लॉन्च होने जा रहे हैं। इसे कंपनी एक बड़ा गेम-चेंजर मान रही है। आइए जानते हैं बिक्री के बारे में विस्तार से।एक्सपोर्ट में 3000% से ज्यादा तेजी बिक्री की बात करें तो टाटा मोटर्स ने नवंबर, 2025 में कुल 59,199 यूनिट बेचीं। बता दें कि घरेलू बिक्री 22 पर्सेंट बढ़कर 57,436 यूनिट पर पहुंच गई। वहीं, सालाना आधार पर कंपनी ने घरेलू और एक्सपोर्ट...