नई दिल्ली, मई 2 -- टाटा मोटर्स मई, 2025 के दौरान अपने कई इलेक्ट्रिक मॉडल पर बंपर छूट दे रही है। इसी क्रम में टाटा कर्व ईवी (Tata Curvv EV) के MY2024 मॉडल पर भी ग्राहकों को 1.70 लाख रुपये का डिस्काउंट मिल रहा है। न्यूज वेबसाइट ऑटोकार इंडिया में छपी एक खबर के अनुसार, इस ऑफर में 90,000 रुपये का कैश डिस्काउंट के अलावा 30,000 रुपये तक का एक्सचेंज/स्क्रैपेज ऑफर और 50,000 रुपये तक का लॉयल्टी बोनस शामिल है। आइए जानते हैं टाटा कर्व ईवी के फीचर्स, ड्राइविंग रेंज और कीमत के बारे में विस्तार से।धांसू हैं कर्व ईवी के फीचर्स टाटा कर्व ईवी के केबिन में ग्राहकों को 12.3-इंच की टचस्क्रीन, 12.25-इंच का डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, 9-स्पीकर जेबीएल साउंड सिस्टम, पैनोरमिक सनरूफ, वेंटीलेटेड फ्रंट सीट और वायरलेस फोन चार्जर जैसे फीचर्स मिलते हैं। इसके अलावा, सेफ्टी ...