नई दिल्ली, फरवरी 10 -- भारतीय ग्राहकों के बीच मिड-साइज एसयूवी की डिमांड हमेशा रहती है। अगर बीते महीने में हुई इस सेगमेंट के बिक्री की बात करें तो हुंडई क्रेटा ने 40 पर्सेंट की सालाना बढ़ोतरी के साथ 18,000 से ज्यादा एसयूवी की बिक्री की। हालांकि, बिक्री की इस लिस्ट में दसवें नंबर पर रही टाटा सफारी (Tata Safari) को निराशा हाथ लगी। सफारी ने इस दौरान 46 पर्सेंट की सालाना गिरावट के साथ सिर्फ 1,548 यूनिट एसयूवी की बिक्री की। जबकि ठीक 1 साल पहले यानी जनवरी, 2024 में यही आंकड़ा 2,893 यूनिट था। आइए एक नजर डालते हैं टाटा सफारी के फीचर्स, पावरट्रेन और कीमत पर।कुछ ऐसा है एसयूवी का पावरट्रेन अगर पावरट्रेन की बात करें तो टाटा सफारी में 2.0-लीटर का डीजल इंजन दिया गया है जो 170bhp की अधिकतम पावर और 350Nm का पीक टॉर्क जनरेट करने में सक्षम। कंपनी टाटा सफारी...