नई दिल्ली, जुलाई 29 -- Nag Panchami Puja Muhurat 2025: नाग पंचमी का पर्व हर साल सावन माह के शुक्ल पक्ष की पंचमी तिथि को मनाया जाता है। इस साल नाग पंचमी 29 जुलाई, मंगलवार को है। यह दिन खास तौर पर भगवान शिव के साथ नाग देवताओं की पूजा, कालसर्प दोष से मुक्ति और सर्प भय से सुरक्षा के लिए समर्पित है। कुछ जगहों पर नाग पंचमी को गुड़िया के पर्व के रूप में भी जाना जाता है। इस दिन नाग देवता की प्रतिमा या मिट्टी की आकृति बनाकर लावा और दूध से पूजन किया जाता है। इस बार नाग पंचमी पर करीब 44 सालों बाद मंगला गौरी व्रत का संयोग बनने से दिन का महत्व बढ़ रहा है। जानें नाग पंचमी पूजन का उत्तम मुहूर्त- नाग पंचमी पर विशेष संयोग- नाग पंचमी पर मंगला गौरी योग का अद्भुत संयोग करीब 44 वर्षों बाद बन रहा है। मान्यता के अनुसार कालसर्प योग से मुक्ति पाने का नाग पंचमी सब...