नई दिल्ली, जुलाई 17 -- Tata Communications share: टाटा समूह की कंपनी-टाटा कम्युनिकेशंस ने जून 2025 को समाप्त तिमाही के नतीजे जारी कर दिए हैं। इस तिमाही के दौरान कंपनी के नेट प्रॉफिट में 42.9% की वार्षिक गिरावट दर्ज की, जो पिछले वर्ष के 333 करोड़ रुपये से कम होकर 190 करोड़ रुपये रह गया। वहीं, राजस्व 6.6% बढ़कर Rs.5690 करोड़ हो गया, जिसे डिजिटल पोर्टफोलियो में साल-दर-साल 17.4% की वृद्धि और डेटा सेवाओं में 9.4% की वृद्धि से बल मिला, जिससे Rs.5,130 करोड़ की आय हुई। तिमाही के लिए एबिटा Rs.1,137 करोड़ पर स्थिर रहा, जबकि EBITDA मार्जिन एक साल पहले के 20.3% से घटकर 19.1% रह गया। इस बीच, टाटा ग्रुप की कंपनी टाटा कम्युनिकेशंस के शेयर एनएसई पर 0.31% बढ़कर 1729.50 रुपये पर बंद हुए। सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन अब कंपनी के शेयर पर निवेशकों की नजर रहेग...