गोरखपुर, मई 12 -- गोरखपुर। वरिष्ठ संवाददाता बीआरडी मेडिकल कालेज में नेशनल मेडिकोज आर्गनाइजेशन (एनएमओ) द्वारा आयोजित अभ्यास वर्ग का सोमवार को समापन हुआ। इस आयोजन में पूर्वी यूपी के 35 मेडिकल कालेजों के 300 से अधिक एमबीबीएस और बीडीएस के छात्र शामिल हुए। सोमवार को बीआरडी मेडिकल कॉलेज के बालरोग संस्थान में आयोजित अभ्यास वर्ग के समापन समारोह में शिक्षक, एमबीबीएस व बीडीएस विद्यार्थियों ने समाज व राष्ट्र सेवा का संकल्प लिया। क्षेत्र संपर्क प्रमुख मनोज ने राष्ट्र की अवधारणा विषय पर अपने विचार साझा किए। इस दौरान उन्होंने चिकित्सकों में राष्ट्र की अवधारणा के मायने समझाए। इस कार्यक्रम के अलग-अलग सत्रों में हिंदू राष्ट्र व प्रदूषण विषय पर भी वक्ताओं ने विचार-विमर्श किया। कार्यक्रम के अंतिम सत्र में प्रांत प्रचारक रमेश ने युवाओं को समाज व राष्ट्र सेवा...