नई दिल्ली, अक्टूबर 10 -- TCS share price: टाटा ग्रुप की दिग्गज कंपनी टीसीएस के शेयरों में आज करीब 2 प्रतिशत की गिरावट आई है। कंपनी के शेयरों में इस गिरावट के पीछे की वजह तिमाही नतीजे हैं। आइए समझते हैं कि क्या अब कंपनी के शेयरों पर दांव लगाना सही रहेगा या नहीं? बीएसई में टीसीएस का शेयर बढ़त के साथ 3964.90 रुपये के लेवल पर खुला था। दिन में कंपनी के शेयरों का भाव 3006.65 रुपये तक लुढ़क गया। जोकि गुरुवार की क्लोजिंग की तुलना में 1.80 प्रतिशत कम है। यह भी पढ़ें- GMP का इशारा, पहले ही दिन Rs.1500 के पार जाएगा यह शेयर, 54 गुना लगा है दांवकितना हुआ नेट प्रॉफिट टीसीएस का नेट प्रॉफिट चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में 12075 करोड़ रुपये रहा था। चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही की तुलना में नेट प्रॉफिट में 3.8 प्रतिशत की गिरावट आई है। पहले क्वार्टर मे...