नई दिल्ली, मार्च 3 -- एक ही दिन में पेनी स्टॉक से मल्टीबैगर बने एल्सिड इनवेस्टमेंट्स के शेयर पिछले कुछ महीने से लगातार चर्चा में हैं। कंपनी के शेयर पिछले साल 29 अक्टूबर को एक ही दिन में 3.53 रुपये से बढ़कर 2,36,250 रुपये पर पहुंच गए थे। एल्सिड इनवेस्टमेंट्स के शेयरों में एक दिन में 66,92,535% की तूफानी तेजी आई थी। रॉकेट सी तेजी के बाद कंपनी के शेयरों में और उछाल आया। एल्सिड इनवेस्टमेंट्स के शेयरों ने पिछले साल ही 3.30 लाख रुपये के लेवल को पार किया। हालांकि, इस लेवल के बाद से कंपनी के शेयरों में तेज गिरावट देखने को मिली है। कंपनी के शेयर करीब 200000 रुपये टूट गए हैं। टूटकर 1.33 लाख रुपये पर आए एल्सिड इनवेस्टमेंट्स के शेयरएल्सिड इनवेस्टमेंट्स (Elcid Investments) के शेयर 8 नवंबर 2024 को अपने 52 हफ्ते के हाई 332,399.95 रुपये पर थे। इस हाई लेव...