कोडरमा, जनवरी 27 -- कोडरमा, हमारे प्रतिनिधि ऑपरेशन सतर्क के तहत कोडरमा रेल सुरक्षा बल (आरपीएफ) ने अवैध शराब के साथ दो व्यक्तियों को गिरफ्तार किया है। इस संबंध में आरपीएफ प्रभारी दीपक प्रसाद ने बताया कि सहायक उप निरीक्षक ओम प्रकाश सिंह, आरक्षी सुजीत कुमार एवं महिला आरक्षी नीतू कुमारी (आरपीएफ पोस्ट कोडरमा) गश्त पर थे। गश्त के दौरान जब बल सदस्य प्लेटफॉर्म संख्या 4-5 पर दिल्ली इंड स्थित यात्री शेड पहुंचे, तो वहां दो व्यक्ति एक नीले रंग का पिट्ठू बैग एवं एक काले रंग का बैग लेकर संदिग्ध अवस्था में दिखाई दिए। संदेह होने पर उनसे पूछताछ की गई, जिसमें उन्होंने अपना नाम सतीश कुमार (पिता-परिखा यादव) एवं अजय कुमार (पिता-रविन्द्र यादव), दोनों निवासी गोपालपुर, थाना-शकुराबाद, जिला-जहानाबाद (बिहार) बताया। तलाशी के क्रम में सतीश कुमार के पिट्ठू बैग से विदे...