सहरसा, जनवरी 22 -- महिषी एक संवाददाता । महिषी थाना पुलिस ने बुधवार को तेघड़ा गांव से चोरी के सामान के साथ दो चोरों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। मिली जानकारी के अनुसार मंगलवार की देर रात अम्बेदकर चौक बलुआहा पस्तवार स्थित दो दुकानों में चोरी हुई। चोरों ने कपड़ा व्यवसायी अशोक यादव के दुकान से एक मोबाइल का चोरी कर लिया। उसके बाद चोरों ने रमेश साह उर्फ सेठजी के दुकान से नकदी, एक मोबाइल सहित अन्य सामानों का चोरी कर लिया। आवेदक रमेश साह ने करीब 20 हजार रुपये नकद व एक मोबाइल चोरी होने का आरोप लगाया है। आवेदन के आलोक में थानाध्यक्ष जयशंकर कुमार के निर्देश पर एसआई ऋषिकेश उपाध्याय एवं रंजीत पासवान पुलिस बल के साथ जांच में जुट गए। पुलिस ने दुकान के सीसीटीवी कैमरा को देखते फुटेज को खंगाला। फुटेज के आधार पर पुलिस ने तेघड़ा गांव निवासी सु...